Viral Video: बिजली के तार पर चढ़कर घास खा रही बकरी, लोगों ने कहा – ‘यह तो पावरफुल है!’
सोशल मीडिया की दुनिया कभी-कभी ऐसी चीज़ें दिखा देती है, जिन पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें एक बकरी बिजली के तार पर चढ़कर बड़े आराम से घास खा रही है। जी हां, आपने सही पढ़ा – बिजली के तार पर खड़ी बकरी!
वीडियो में क्या है खास?इस वीडियो में एक सफेद रंग की बकरी नजर आ रही है, जो चारों पैरों से बिजली के तार पर संतुलन बनाकर खड़ी है। तार के ऊपर कुछ सूखी घास रखी गई है, जिसे बकरी बड़े आराम से चबा रही है। देखने वालों के लिए यह किसी करतब से कम नहीं है, क्योंकि बकरी न तो घबराई हुई लगती है और न ही उसका संतुलन डगमगाता है।
सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर @Bankokboy17 नामक यूजर ने शेयर किया, जिसके बाद यह तेजी से वायरल हो गया। लोगों ने इस वीडियो पर हैरानी जताई और कई मजेदार कमेंट्स भी किए।
एक यूजर ने लिखा – "अब तो बकरियां भी ऊंचाई पसंद करने लगी हैं!"
तो किसी ने कहा – "ये तो असली 'हाई वोल्टेज ड्रामा' है।"
इस वीडियो को देखकर लोगों के मन में एक बड़ा सवाल भी उठ रहा है – आखिर बकरी बिजली के तार तक पहुंची कैसे? क्या वहां कोई ऊंचा स्थान था जिससे वह चढ़ गई या फिर तारों तक घास किसी ने जानबूझकर रखी? यह अब भी रहस्य बना हुआ है।
खतरे से भरा वीडियो, लेकिन मनोरंजन भी भरपूरहालांकि वीडियो देखने में मजेदार जरूर है, लेकिन इसमें खतरा भी साफ नजर आता है। अगर तारों में करंट होता, तो मामला गंभीर हो सकता था। ऐसे में लोग यह भी अपील कर रहे हैं कि जानवरों की सुरक्षा का ख्याल रखना जरूरी है।
(Disclaimer: यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रही सामग्री पर आधारित है। इसकी सत्यता की पुष्टि ChatGPT द्वारा नहीं की गई है। वीडियो देखने से पहले विवेक से काम लें।)
You may also like
हरे निशान में खुला शेयर बाजार, आईटी और बैंकिंग शेयरों में तेजी
50 हिंदुओं के बीच में सीना ठोककर बोला 1 साल का मुस्लिम बच्चा- इंतजार करों तोड़ दूंगा राम मंदिर फिर बनेगी बाबरी मस्जिद ⁃⁃
08 अप्रैल को बुध बदलेगा किस्मत इन राशियों पर हो सकता है गहरा प्रभाव
साहब! मेरा भाई मुझसे जबरदस्ती करता है सेक्स, मां कहती है चुपचाप कराती रहो, युवती ने दर्ज कराया मामला ⁃⁃
काशी विश्वनाथ मंदिर के पुजारियों का वेतन सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे।